
सर्पदंश से 10 वर्षीय बच्चे की हुई मौत
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Mar 17, 2025
- 77 views
संवाददाता श्याम सुंदर पाण्डेय की रिपोर्ट
दुर्गावती(कैमूर)--थाना क्षेत्र के अंतर्गत मिश्रपुरा गांव में सोमवार की सुबह सर्पदंश से एक 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। मृतक कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत मिश्रपुरा गांव निवासी पप्पू राम का 10 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार बताया जाता है। मिली जानकारी के अनुसार दुर्गावती थाना क्षेत्र के मिश्र पुरा गांव निवासी पप्पू राम का 10 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार सोमवार की सुबह 7:00 बजे अपने घर में रखे हुए बोरे के बीच कुछ सामान लेने के लिए गया तभी उसके अंदर छुपे हुए सर्प ने उसे काट लिया इसके बाद उसे झाड़-फूक और इलाज के लिए कई जगह ले जाया गया लेकिन अंत में उसकी मौत हो गई। घटना से जहां पूरे गांव में कोहराम मच गया वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
रिपोर्टर