
पूर्व डीजीपी व स्वामी श्री गोविंदाचार्य गुप्तेश्वर जी महाराज आज पहुचेंगे परदेशिया
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Mar 17, 2025
- 24 views
जिला ब्यूरो चीफ अंकित कुमार उर्फ आकाश साहू की रिपोर्ट
शिवहर---- शिवहर प्रखण्ड के परदेशिया गाव में श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ, नवाह, अष्टजाम एवं श्री रामकथा ज्ञानयज्ञ की शुरुआत हो गयी है। आज मुख्य कार्यक्रम में विधायक चेतन आनंद का भी पहुंचने की संभावना है।
आज शाम में बिहार के पूर्व डीजीपी व स्वामी श्री गोविंदाचार्य गुप्तेश्वर जी महाराज परदेशिया गांव में पहुचेंगे व रात में रामकथा की शुरुआत करेंगे। परदेशिया में महायज्ञ 24 मार्च तक चलेगी।
परदेशिया सरपंच मुकेश कुमार सिंह ने बताया है पूरा पंचायत भक्तिमय बन गया है। चारो ओर रामकथा बज रही है।आज शाम से हजारों से लाखों की संख्या में भीड़ पहुँचने की उम्मीद है। इधर नगर थाना अध्यक्ष रणधीर कुमार सिंह ने बताया कि अत्यधिक भीड़ को देखते हुए आज शाम से पुलिस बल तैनात रहेंगे। गस्ती पार्टी में लगातार पूरा क्षेत्र का विधि व्यवस्था लेता रहेगा।
मौके पर अवनीश कुमार सिंह, नारद राय, शिवशंकर सिंह, नीरज पांडे, महंथ मखोरा, समीर कुमार व अन्य मौजूद थे।
रिपोर्टर