एसपी बने सिंघम दो हथियार के साथ 18 गिरफ्तार


 रोहतास। आरक्षी अधीक्षक रौशन कुमार ने स्वयं मोर्चा संभालते हुए पिस्टल से अपराधियों को खदेड़कर कुछ भागे लेकिन अठारह को गिरफ्तार किया गया है। एसपी रौशन कुमार ने बताया कि सासाराम तकिया मोहल्ला में बीती रात गोलीबारी की घटना में 18 गिरफ्तार, अवैध हथियार और भारी मात्रा में नकदी पुलिस ने बरामद किए।सासाराम नगर थाना के तकिया मोहल्ला में 17 मार्च की रात तकिया स्थित मन्नत वाटिका के पास दो पक्षों के बीच हुई गोलीबारी की घटना ने शहर में दहशत का माहौल पैदा कर दिया। इस मामले पर रोहतास एसपी रौशन कुमार ने सोमवार को नगर थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। एसपी ने बताया कि गोलीबारी की सूचना मिलते ही सासाराम नगर थानाध्यक्ष ने वरीय अधिकारियों को सूचित किया और पुलिस टीम घटनास्थल की ओर रवाना हुई। पुलिस की त्वरित कार्रवाई के बाद, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सासाराम-1 के नेतृत्व में विभिन्न थानों के थानाध्यक्षों और डीआईयू टीम को शामिल कर विशेष दल का गठन किया गया। यह दल घटनास्थल पर पहुंचा और जांच पड़ताल शुरू की।


एसपी रौशन कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह जानकारी सामने आई कि यह गोलीबारी भूमि विवाद के कारण हुई थी। विवाद सासाराम नगर के तकिया वार्ड नं0-11 के निवासी बनारसी प्रसाद सिंह और उनके साथियों तथा चंद्रशेखर सिंह और उनके साथियों के बीच था। दोनों पक्षों के बीच झड़प और गोलीबारी की घटना घटी, जिसमें बनारसी प्रसाद सिंह के घर से एक जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया गया। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए बनारसी प्रसाद सिंह के घर की विधिवत तलाशी ली और 11 लोगों से पूछताछ करने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया। साथ ही, चंद्रशेखर सिंह और उनके साथियों के घरों की भी तलाशी ली गई, जिसमें और 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया। 


पुलिस ने बताया कि इस गोलीबारी में शामिल अन्य व्यक्तियों की पहचान की जा चुकी है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में से कुछ का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए नगर थाना सासाराम में सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।


गिरफ्तार व्यक्तियों में शामिल हैं जिसमें बनारसी प्रसाद सिंह, मुहल्ला तकिया गुमटी, वार्ड नं0-11, थाना सासाराम नगर,मनीष कुमार, मुहल्ला तकिया गुमटी, वार्ड नं0-11, थाना सासाराम नगर, उपेन्द्र कुमार, स.अ. रूपी, थाना दिनारा, जिला रोहतास,उमेश कुमार सिंह, ग्राम गरिगांवा, थाना दिनारा, जिला रोहतास,शेखर यादव उर्फ रमेश, सा. चौखण्डी चितौली, थाना सासाराम,अजीत कुमार, ग्राम चौखण्डा चितौली, थाना सासाराम,बजरंगी कुमार, सा. चौखण्डा चितौली, थाना सासाराम,अमन कुमार, सा. तुर्की, थाना अगरेर, श्याम बिहारी सिंह, सा. बढैयाबाग, वार्ड नं0-10, थाना सासाराम नगर,राजेश कुमार राय, सा. मलूनी, थाना करगहर, जिला रोहतास,दुर्गेश कुमार सिंह, सा. बहोरनापुर, थाना कोचस, जिला रोहतास,दुनिया लाल सिंह, मुहल्ला न्यू एरिया, थाना सासाराम नगर,अभिनंदन कुमार, मुहल्ला तकिया गुमटी, वार्ड नं0-11, थाना सासाराम नगर,श्रीनिवास सिंह, मुहल्ला तकिया गुमटी, वार्ड नं0-11, थाना सासाराम नगर, धनजी कुमार, मुहल्ला तकिया गली नं0-11, थाना सासाराम नगर, रामगोपाल तिवारी, मुहल्ला गांधी नगर, थाना सासाराम नगर,कृष्णा कुमार, सिविल लाइन, थाना सासाराम नगर,दीपक कुमार, सा. बेलावी, थाना दरिगाँव, जिला रोहतास।बरामदगी की जानकारी दी गई है। जिसमें दो पिस्टल, जिनमें मैग्जीन लगी हुई थी। 24 जिंदा कारतूस, एक खोखा, 7,50,000/- रुपए की नकदी,750 मिलीलीटर Royal Stag Superior whisky,16 एंड्रॉयड मोबाइल फोन और 1 किपेठ मोबाइल (कुल 17 मोबाइल),चार मोटरसाइकिल्स (जिनमें एक बुलेट, एक R15, एक पल्सर, और एक डिस्कवर शामिल हैं), एक काले रंग की स्कॉर्पियो N (रजिस्ट्रेशन नं. BR24AJ 0011),

पुलिस ने अब तक इस घटना में कुल 18 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य संदिग्धों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक इतिहास जांचा जा रहा है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह गोलीबारी भूमि विवाद को लेकर हुई थी, लेकिन मामला और भी गहरे साजिश की ओर इशारा कर सकता है, इसलिए इसकी हर पहलू से जांच की जा रही है। पुलिस ने कहा है कि वे इस मामले में पूरी गंभीरता से कार्रवाई करेंगे और किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट