
6 चोरी के मोटरसाइकिल के साथ 8 जेल
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Mar 18, 2025
- 64 views
रोहतास। जिला के दिनारा थाना क्षेत्र के बेलवैयां गांव से तीन चोरी के मोटरसाइकिल के साथ सात लोगों को गिरफ्तार कर दिनारा पुलिस ने जेल भेज दिया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि चोरी के मोटरसाइकिल बेचने के लिए अपराधियों का जमावड़ा लगा है। जहां टीम गठित कर छापेमारी की गई तो एक मडैय में बैठे साल लोगो को मोटरसाइकिल बेचते हुए पकड़ा गया। चोरी के बरामद मोटरसाइकिल में कोचस थाना कांड संख्या 39/25 स्पेलेंडर प्लस एवं सासाराम नगर थाना कांड संख्या 803/24 पैशन प्रो मोटरसाइकिल एवं टीभीएस कंपनी के अपाची मोटरसाइकिल के साथ सात को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें भानस थाना के भानस गांव निवासी कुलवंत सिंह के पुत्र विशाल कुमार एवं प्रभात सिंह के पुत्र राजा बाबू, दिनारा थाना क्षेत्र के बेलवैयां गांव निवासी हरेराम सिंह के पुत्र रितिक रोशन, दिनेश कुमार सिंह के पुत्र टिंकू कुमार, जितेंद्र कुमार के पुत्र अंकित कुमार एवं मठिया गांव निवासी राजकिशोर सिंह के पुत्र लकी सिंह तथा बक्सर जिले के धनसोईं थाना क्षेत्र के चकिया गांव निवासी हरेंद्र सिंह के पुत्र सुंगध कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। साथ ही इनके निशानदेही पर यूपी के विधी विरूद्ध बालक को तीन मोटरसाइकिल के साथ बाडी थाना द्वारा गिरफ्तार किया गया है।
रिपोर्टर