भिवंडी में स्टेम प्राधिकरण की पाइपलाइन फटी, लाखों लीटर पानी बर्बाद

पानी की बर्बादी से नागरिकों में रोष, कई इलाकों में जलापूर्ति ठप


भिवंडी। भिवंडी शहर को जलापूर्ति करने वाली स्टेम प्राधिकरण की 600 मिमी व्यास की पाइपलाइन बुधवार आधी रात को फेणेगांव इलाके में फट गई। पाइपलाइन फटने से लाखों लीटर पानी बर्बाद हो गया, जिससे शहर के कई इलाकों में पानी की आपूर्ति बाधित हो गई।

सूत्रों के अनुसार, पाइपलाइन बुधवार रात 12 बजे के आसपास अचानक फट गई, जिससे आसपास के इलाकों में जलभराव हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्टेम प्राधिकरण और भिवंडी मनपा के जलापूर्ति विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और मरम्मत कार्य शुरू किया। अधिकारियों के मुताबिक, पाइपलाइन की मरम्मत में पूरा दिन लग सकता है, जिससे कई इलाकों में पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी।

मरम्मत कार्य के कारण कामतघर, नारपोली, साठे नगर, ओसवालवाड़ी, रेलवे स्टेशन रोड, ताडाली, भाग्यनगर, विनायक नगर, चंदन बाग और देवजी नगर सहित कई इलाकों में बुधवार को जलापूर्ति पूरी तरह बंद रहेगी।पाइपलाइन की मरम्मत के बाद भी कल्याण रोड, गुलजार नगर, चव्हाण कॉलोनी, बाला कंपाउंड, खंडू पाड़ा, निजामपुरा, वंजारपट्टी नाका, कोंबड़पाड़ा, नजराना कंपाउंड, गोपाल नगर, गोकुल नगर, मिल्लत नगर, अवचित पाड़ा, आमपाड़ा और म्हाडा कॉलोनी में कम दबाव और कम मात्रा में पानी की आपूर्ति होगी। भिवंडी मनपा के जलापूर्ति विभाग ने नागरिकों से पानी का विवेकपूर्ण उपयोग करने की अपील की है, ताकि जल संकट से बचा जा सके। वहीं, लगातार पाइपलाइन फटने की घटनाओं से स्थानीय नागरिकों में रोष व्याप्त है। लोगों का कहना है कि पाइपलाइन की नियमित मरम्मत और निगरानी की कमी के कारण बार-बार ऐसी घटनाएं हो रही हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट