
दिल्ली के बुजुर्ग दम्पति की हत्या से देश के बुजुर्गों में बड़ा डर अब बुजुर्गों में भय- पं सतीश बाबा
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Mar 20, 2025
- 55 views
संवाददाता श्याम सुंदर पाण्डेय की रिपोर्ट
दुर्गावती(कैमूर)-- देश की राजधानी दिल्ली में उत्तर पश्चिम जिले के कोहाट इंकलेव में रहने वाले बुजुर्ग दम्पति मोहिंदर सिंह तलवार ( 70) और उनकी पत्नी दलजीत कौर ( 68) की हत्या कर दी गई। दिल्ली में घटी इस घटना के बाद देश भर में अकेले रह रहे बुजुर्ग डरे सहमे हैं। निर्भया सेना प्रमुख सह रेल मंत्रालय के सदस्य पंडित सतीश मिश्र बाबा ने इस घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि देश की राजधानी दिल्ली में बुजुर्ग दम्पति की हत्या से वे स्वयं सदमे में हैं।
कई जगह के बुजुर्गों ने मुझे फोन कर इस घटना पर क्षोभ व्यक्त किया और अपने डर को बताया। पंडित बाबा ने उक्त हत्या की कठोर निंदा करते हुए तत्काल प्रभाव से हत्यारे केयर टेकर को फांसी की सजा देने की मांग की। कहा कि जन रक्षक ही जब भक्षक बन जाये तो किस पंर भरोसा किया जाय। ऐसे अपराधी के खिलाफ स्पीडी ट्रायल करके कठोर सजा दी जानी चाहिए। इस समय संसद सत्र भी चल रहा है। कठोर कानून बनाकर देश भर के करोड़ों बुजुर्गों की रक्षा,सुरक्षा सहयोग,सम्मान किया जा सकता है। निर्भया सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि उक्त के निमित्त देश के सभी प्रदेशों के मुख्य सचिव व पुलिस महानिदेशक को विशेष गंभीरता दिखानी होगी।
मै स्वयं सभी राज्यों के आईएएस और आईपीएस प्रमुख, चीफ सेक्रेटरी और डीजीपी से मिलकर इस पर विशेष पहल करूंगा। जिले के सभी डीएम और एसपी को बुजुर्गों की रक्षा सुरक्षा के लिए पुलिसिंग को विशेष अलर्ट करना होगा । सीसीटीवी फुटेज में केयर टेकर सुबह पांच बजे जाता दिख रहा है ।
उक्त घटना के निमित्त पंडित बाबा ने अपना व्हाट्सप्प नंबर 8130853344 जारी करते हुए कहा कि देश भर में कही किसी भी बुजुर्ग के साथ किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना या उनका उत्पीड़न हो रहा है तो इस नंबर पर घटना का जिक्र व सम्पर्क किया जा सकता है। पंडित बाबा ने देश भर के हजारों हजार सेना से जुड़े लोगों को निर्देशित किया है सेना इस वर्ष 2025 को माता पिता सम्मान वर्ष मना रही है। अतः आप सभी खास कर अकेले रह रहे बुजुर्गों के लिए सम्बल बने तथा किसी भी प्रकार के सहयोग के लिए देश भर में शासन प्रशासन पुलिस का सहयोग करें।
रिपोर्टर