परसूखेड़ी में दिनदहाड़े चोरी, ग्रामीणों ने 12 किमी तक किया पीछा, चोरों ने किया हमला

तलेन । राजगढ़ जिले के तलेंन थाना क्षेत्र ग्राम परसूखेड़ी में दिनदहाड़े चोरी की वारदात सामने आई है। जानकारी के अनुसार, लाल सिंह पिता हरिसिंह राजपूत निवासी परसूखेड़ी, तलेंन रोड पर स्थित अपने मकान में थे, तभी अज्ञात चोरों ने जेवरात और नगदी पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की यह घटना शाम 4:30 बजे की बताई जा रही है।

घटना के बाद ग्रामीणों ने चोरों को देख लिया और उनका पीछा किया। बताया जा रहा है कि चोर तीन थे, जो बिना नंबर की हीरो सीडी डीलक्स बाइक पर सवार होकर आए थे। ग्रामीणों ने परसूखेड़ी से चाटा तक करीब 12 किलोमीटर तक चोरों का पीछा किया।

इस दौरान चोरों ने भागते हुए ग्रामीणों पर सबल और पंखे की पंखड़ी से हमला भी किया, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया। हालाँकि, चोर भागने में सफल रहे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, तलेंन पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द चोरों की गिरफ्तारी की मांग की है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट