
विश्व आप्टमेटरी दिवस पर कार्यक्रम
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Mar 22, 2025
- 117 views
रोहतास।अपने जीवन शैली में बदलाव कर के और उचित खान-पान एवं स्वस्थ आदतों को अपना कर हम दृष्टी दोष की समस्या से खुद को बचा सकते हैं | यह बातें विश्व आप्टीमेट्री दिवस के अवसर पर गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित नारायण पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट एवं अलाइड साइंसेज द्वारा आयोजित सेमिनार में विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर महेंद्र कुमार सिंह ने कही | उन्होंने उपस्थित प्रतिभागियों से कहा कि अपने ज्ञान एवं अनुभव को उच्च स्तर का बनाएं ताकि वे इन चुनौतियों का सामना कर रहे लोगों की गुणवत्तापूर्ण सेवा प्रदान कर सकें | उन्होंने सभी से अपील की कि हमारे शारीर की सभी ज्ञान इन्द्रियों में आँखें सबसे महत्वपूर्ण हैं ,अतः उनकी सही देख-भाल हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए | उक्त सेमिनार में आँखों की बीमारियों से रोक-थाम, सही तरीके से जांच, उपचार एवं पुनर्वास की नयी तकनीकों पर वक्ताओं ने अपनी बात रखी | मुख्य वक्ता एन.टी.पी.सी. अस्पताल, पतरातू के मो० सद्दाम हुसैन ने अल्प दृष्टी पर अपनी प्रस्तुति दी | उन्होंने बताया कि हम किस प्रकार से अल्प दृष्टी को पहचान सकते हैं और उसके उपचार तथा पुनर्वास के लिए क्या-क्या किया जा सकता है | अपन
रिपोर्टर