नकली सोयाबीन तेल का भंडाफोड़


रोहतास।जिले के नोखा में नकली सोयाबीन तेल की बिक्री का भंडाफोड़, छापेमारी में बड़ा खुलासा !

शहर में नकली खाद्य तेल बेचने का एक बड़ा मामला सामने आया है। गगन एक्टिव रिफाइंड सोयाबीन तेल कंपनी के जांच अधिकारी की सतर्कता से इस गड़बड़ी का पर्दाफाश हुआ।

दुकान पर छापेमारी, भारी मात्रा में नकली तेल बरामद किया गया है।नोखा नगर परिषद के पश्चिम पट्टी दुर्गा स्थान के पास स्थित लाला बाबू शर्मा की दुकान पर छापेमारी की गई। इस दौरान 8 टीन संदिग्ध सोयाबीन तेल बरामद हुआ, जिनमें प्रत्येक में 15 लीटर तेल था। दुकानदार दूसरी कंपनी का तेल बेचने के लिए गगन एक्टिव का स्टिकर लगाकर ग्राहकों को गुमराह कर रहा था।

छापेमारी में दो दर्जन से अधिक खाली टीन और नकली रैपर भी बरामद हुए। कंपनी के जांच अधिकारी रंजीत कुमार सिंह ने इस संबंध में नोखा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। यह कार्रवाई एसडीएम और स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखने के बाद की गई।


तेल का सैंपल भेजा जाएगा जांच के लिए


खाद्य संरक्षण विभाग के अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि जब्त किए गए तेल के नमूने को जांच के लिए पटना भेजा जाएगा। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई होगी।


अपर थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट