गायब युवक को खोजने में लापरवाही पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, पुलिस चौकी का घेराव

रिपोर्टर _रिंकू गुप्ता


वाराणसी। लंका थाने के अंतर्गत रमना चौकी का रविवार को ग्रामीणों ने घेराव कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। सैकड़ों की संख्या में मौजूद ग्रामीणों ने लापता युवक आनंद रत्न पटेल (32) की खोजबीन न होने पर आक्रोश जताया।

बताया गया कि आनंद रत्न पटेल 17 मार्च को दोपहर करीब 2 बजे मलहिया टेंगरा मोड़ के लिए घर से निकले थे और फिर वापस नहीं लौटे। परिजनों ने 18 मार्च को रमना चौकी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इसको लेकर ग्रामीणों में नाराजगी थी।

रमना ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अमित ने बताया कि परिजन 17 मार्च से लगातार पुलिस से गुहार लगा रहे थे, लेकिन कोई संतोषजनक कार्रवाई नहीं हुई। परिजनों का कहना है कि पुलिस की लापरवाही के कारण अब तक युवक का कोई सुराग नहीं लग पाया है।

रविवार को ग्रामीणों के प्रदर्शन की सूचना मिलने पर कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक बीएचयू और नगवा चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे। इसके बाद एसीपी भेलूपुर डॉक्टर ईशान सोनी भी पहुंचे और परिजनों से बातचीत कर आक्रोशित भीड़ को शांत कराया। उन्होंने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद धरना समाप्त हुआ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट