
पीएम आवास की राशि खाते में डाली गई
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Mar 24, 2025
- 94 views
रोहतास।पीएम आवास योजना के लाभार्थियों की बल्ले बल्ले हो गई है। जिसमें एक क्लिक से लाभार्थियों के खाते में पहुंचा 4.62 करोड़, अब तक 9533 को मिली पहली किस्त दिया गया है।डीडीसी विजय कुमार पांडेय ने बताया कि इस कार्यक्रम में 5 लाभार्थियों को समाहरणालय में स्वीकृति पत्र दिया गया। वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिले को 11,848 आवासों का लक्ष्य मिला था। इसमें से 10,511 आवास विहीन परिवारों को मंजूरी दी गई है। वहीं गलत डाटा एंट्री करने सर्वै में मनमानी करने के चलते जिला के ग्यारह आवास सहायकों का वेतन वृद्धि कुछ का एक साल, कुछ का दो साल एवं कुछ का तीन साल के लिए रोका गया है।
रिपोर्टर