
विद्युत के शार्ट सर्किट से चाय की दुकान मे लगी आग
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Mar 26, 2025
- 89 views
संवाददाता श्याम सुंदर पाण्डेय की रिपोर्ट
दुर्गावती(कैमूर)--स्थानीय प्रखंड अंतर्गत रोहुआ गांव के पास मंगलवार की सुबह एक चाय -नाश्ते की दुकान में अचानक आग लग गयी। जिसके कारण दुकान में रखे सामान जलकर राख हो गए।मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के रोहुआ गाॅव निवासी गोपाल राम का पुत्र रीतिक रौशन कुमार अपने परिवार के जिविकोपार्जन हेतु अपने ही गाॅव के सामने एन एच -19के दक्षिणी किनारे एक चाय -नाश्ते की दुकान खोल रखी थी। जिसमे मंगलवार की सुबह करीब 9बजे अचानक आग लग गयी। आग लगने के कारण दुकान में रखे गए सामानो में शामिल दो पीस बिस्तर,दो टेबल,टयुबलाईट, पाॅच हजार रुपए, कपड़ा सहित लगभग 50हजार रुपए का नुक़सान हुआ है।
रिपोर्टर