चोरी के बाइक एवं दो देशी कट्टा के साथ तीन गिरफ्तार


रोहतास। जिले दिनारा थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल का एच बी मशीन से चेकिंग के दौरान हिरो मोटरसाइकिल का चेसिस एवं इंजन का नंबर बीटाकर दुसरे नंबर लिखा पाया गया। जिसके जांच के दौरान मोटरसाइकिल चोरी के पाया गया। जिसके चलते युवक को गिरफ्तार कर लिया गया।जब उनका मोबाइल चेकिंग किया गया तो उसमें गोली चलाते हुए दो लोगों का विडियो पाया गया। जिसमें दो लोगों का विडियो पाया गया। उसमें गिरफ्तार उतम कुमार के ब्यान पर उनके बड़े पिता के पुत्र धनजी कुमार को घर से गिरफ्तार कर पूछताछ में हथियार निरंजन कुमार के यहां से खरीदी होने की बात कही।जो तीनों जमरोढ गांव के ही हैं।जिसके घर से दो देशी कट्टा, एक तलवार, एक गद्दी के साथ गिरफ्तार कर दिनारा अपर थानाध्यक्ष पंकज कुमार के द्वारा पूछताछ की जा रही थी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट