एसपी ने पुलिस अधिकारियों की फेरबदल


रोहतास । जिले में एसपी रौशन कुमार ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है। डालमियानगर थानाध्यक्ष खुशी राज का तबादला करते हुए सीसीएसएमयू शाखा पुलिस कार्यालय के प्रभारी के रूप में तैनात किया गया है। डालमियानगर थाने में नए थानाध्यक्ष के रूप में पुलिस कार्यालय डिहरी के डीआईयू शाखा में तैनात पुलिस इंस्पेक्टर सुशांत कुमार मंडल को नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही अकोढ़ीगोला थाने में पुलिस केंद्र डिहरी के इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार को नया थानाध्यक्ष बनाया गया है। अकोढ़ीगोला के पूर्व थानाध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा को नौहट्टा थाने का नया प्रभारी बनाया गया है। विधि शाखा पुलिस कार्यालय में तैनात मनीष कुमार शर्मा को सूर्यपुरा थाने का थानाध्यक्ष बनाया गया है। जबकि सूर्यपुरा के पूर्व थानाध्यक्ष प्रिया कुमारी को विधि शाखा पुलिस कार्यालय का प्रभारी बनाया गया है। सेमरा ओपी के ओपीअध्यक्ष विकाश कुमार को करवंदिया थाने का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है। जबकि करवंदिया के पूर्व थानाध्यक्ष धनंजय कुमार- 2 को हिंदी शाखा एवं डीसीबी शाखा पुलिस कार्यालय डेहरी का प्रभारी बनाया गया है। जबकि पुलिस केंद्र में तैनात माधुरी कुमारी का तबादला महिला थाना अनुसंधान इकाई में किया गया है। एसपी ने सभी नवनियुक्त अधिकारियों को तत्काल अपने नए पदस्थापन स्थल पर योगदान करने का निर्देश दिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट