बंदियों को सिखाया जा रहा कंप्यूटर


रोहतास। जिला मुख्यालय सासाराम में बंदी बाहर जाकर फिर न करें अपराध, इसलिए पढ़ाया जा रहा कंप्यूटर का पाठ। जो हाथ गुनाहों के दलदल से सने हुए थे। अब वह हाथ कम्प्यूटर के की बोर्ड पर सुनहरे भविष्य की गाथा लिखेंगे। मंडल कारा सासाराम में बंद कैदियों को हाईटेक बनाने की कवायद की जा रही है। यही नहीं उन्हें इतना काबिल बना दिया जाएगा कि जेल से बाहर निकलने के बाद फिर अपराध न करें वह अच्छी नौकरी करके स्वावलम्बी बन सकें। बंदियों को अपराध से निकालकर कौशल विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के प्रयास में जेल प्रशासन तेजी से जुटा हुआ है। इसके लिए गुरुवार से बंदियों को कम्प्यूटर ट्रेनिंग प्रारंभ कर दिया गया। कम्प्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन जेल अधीक्षक सुजीत कुमार राय ने किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट