किसानों ने किया आक्रोश मार्च


रोहतास।संयुक्त किसान मोर्चा रोहतास जिला के बैनर तले शुक्रवार को सासाराम में आक्रोश मार्च के साथ किसानों ने प्रदर्शन किया।

 प्रदर्शनकारी किसानों का कहना है कि पिछले दिन पंजाब में किसानों के साथ हुए दुर्व्यवहार तथा केंद्र सरकार के वादा खिलाफी को लेकर यह प्रदर्शन किया गया।

लोगों ने सरकार को चेतावनी दिया कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं होती है तो आंदोलन तेज किया जाएगा।

 संयुक्त किसान मोर्चा के जयशंकर शर्मा तथा अशोक बैठा आदि ने बताया कि पंजाब में किसानों के साथ हुई अत्याचार को संयुक्त किसान मोर्चा बर्दाश्त नहीं करेगा।

 सरकार वादा खिलाफी कर रही है और किसानों पर लाठी बरसा रही है।किसानों को बिजली बिल तथा कर्ज माफ करने एमएसपी गारंटी स्थानीय स्तर पर बाजार की व्यवस्था आदि मांगों को लेकर लोगों ने सासाराम में आज बाइक से मार्च करते हुए कलेक्ट्रेट सासाराम के समक्ष प्रदर्शन किया।जहां सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी भी किसानों ने किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट