इंटर रोहतास टापर को नगर पूजा समिति ने सम्मानित किया


रोहतास। जिले को गौरवान्तित करने पर बेटी आदिति सोनकर को नगर पूजा समिति रोहतास सासाराम ने किया सम्मानित। शुक्रवार को नगर पूजा समिति रोहतास सासाराम के द्वारा अध्यक्ष डॉ शिवनाथ चौधरी जी के नेतृत्व में सासाराम नगर निगम अंतर्गत बौलिया चुना भट्टा रोड फल व्यवसायी सुनील सोनकर की बेटी आदिति सोनकर जो कॉमर्स संकाय में 94% अंक लाकर रोहतास जिला में पहला और राज्य में चौथा स्थान लाकर अपने परिवार और पूरे जिला का नाम रौशन किया है,उसे सम्मानित किया गया।

नगर पूजा समिति के अध्यक्ष डॉ शिवनाथ चौधरी ने सम्मानित कर अपना आशीर्वाद देते हुए कहा की बेटी तुम समाज की बेटियों के लिए प्रेरणा हो, आज की बेटियां हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं,इसी तरह तुम खूब पढ़ो और अपने परिवार के साथ-साथ पूरे देश का नाम रौशन करो। 

 नगर पूजा समिति के महामंत्री संतोष कुमार ने आदिति को सम्मानित कर कहा की रोहतास जिला शिक्षा के क्षेत्र में आगे रहा है और आगे रहेगा, इस जिला के बच्चों एवं बच्चियों को बस आवश्यकता के अनुसार सुविधा प्रदान करने की जरूरत है।

वैसे अपना जिला दिन प्रतिदिन विकास की ओर अग्रसर आने वाले दिनों में विकास का रफ्तार और भी तेज होगा।

आज के इस कार्यक्रम में कार्यकारी अध्यक्ष अशोक कुमार,उपाध्यक्ष संदीप सोनी,रविन्द्र मेहता,सुशील सोनी,रजनीश कुमार वर्मा इत्यादि लोगों के साथ अन्य लोग भी शामिल रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट