नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ का समापन


रोहतास। हवन पूजन एवं भव्य भंडारा के साथ संपन्न हुआ नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ सह प्रज्ञा पुराण कथा l दिनांक 23 मार्च 2025 से लगातार पांच दिनों तक गायत्री शक्तिपीठ न्यू एरिया सासाराम में चल रहे यज्ञ का समापन हो गया l यज्ञ में प्रतिदिन हवन पूजन के अतिरिक्त शांतिकुंज हरिद्वार के आए हुए टोली के टोली नायक अनिल सिंह, सरोज पांडे, सुनील जी, पिंटू सिंह, मनोज जी ने अपने अपने गीत संगीत के माध्यम से लोगों को मंगलकारी संदेश लोगों को दिया l दीप यज्ञ और संगीतमय प्रज्ञा पुराण कथा सुन झूमते रहे गायत्री परिवार के लोग l न्यू एरिया सासाराम रोहतास के गायत्री शक्तिपीठ न्यू एरिया सासाराम में इस यज्ञ में प्रतिदिन हजारों की संख्या में माता बहनों और भाइयों ने हवन किया और दीपक जलाए l इस अवसर पर टोली नायक अनिल सिंह ने कहा कि पूज्य गुरुदेव श्रीराम शर्मा आचार्य जी ने गायत्री परिवार की स्थापना मानव में देवत्व का जागरण और धरती पर स्वर्ग का अवतरण के लिए किए हैं l इस अवसर पर मुख्य ट्रस्टी श्रीमती राजकुमारी चौहान ने शांतिकुंज के टोली के भाइयों को अंगवस्त्र और फूलमाला से भव्य स्वागत किया l पूर्णाहुति में हजारों लोगों ने महाप्रसाद ग्रहण किया l इस अवसर पर मुख्य से ट्रस्टी अतेंद्र कुमार सिंह, अशोक सिंह, विमल सिंह, वीरेंद्र कुमार त्रिपाठी, मनोज सिंह, परिवराजक रमेश जी , डा सच्चिदानंद सिंह,उमेश सिंह, छोटन, उर्मिला देवी, पुरुषोत्तम सिंह,किरण देवी, पार्षद सुकांति सिंह, सुडू सिंह, सहित सैकड़ों लोगों ने भाग लिया l

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट