
खुशी कुमारी ने मैट्रिक टाप में तीसरा स्थान पायी
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Mar 29, 2025
- 38 views
रोहतास।बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट जारी। 82.11% विद्यार्थी पास। रोहतास के आर आर हाई स्कूल गोरारी की छात्रा खुशी कुमारी 487 अंक के साथ राज्य में टॉप- 10 में तीसरे स्थान पर है। जबकि रोहतास के ही श्री बुधन चौधरी हाई स्कूल नोखा की छात्रा कृषिका दूबे राज्य में चौथा स्थान प्राप्त की है। वहीं, हाई स्कूल कैथरीन रोहतास के छात्र मृत्युंजय कुमार सिंह, बलदेव हाई स्कूल दिनारा के छात्र रौशन कुमार एवं एसजी हाई स्कूल जगोडीह की छात्रा उषा कुमारी को दसवां स्थान प्राप्त हुआ है।
रिपोर्टर