टाप टेन में रोहतास के आठ छात्र छात्राओं का जलवा


रोहतास ।बिहार बोर्ड के मैट्रिक परिणाम घोषित होने के साथ ही रोहतास के आठ छात्र-छात्राओं ने प्रदेश स्तर पर परचम लहराया है तो वहीं मोकर के गुड़िया कुमारी ने जिला टॉप में उड़ान भरी है।

रोहतास जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय ने बताया कि प्रदेश के 123 टॉपर में से 8 छात्र- छात्राएं रोहतास जिले से शामिल है।

 जिसमें चार छात्राएं तथा चार छात्र जिला के विभिन्न इलाकों के रहने वाले हैं। मैट्रिक परिणाम पहली बार जल्द घोषित होने पर परीक्षार्थीयों में खुशी देखा गया, वहीं रोहतास के परचम लहराने वाले छात्र-छात्राएं को बधाई देने के लिए तांता लगा हुआ है।

 यह सभी छात्राएं ग्रामीण इलाके से हैं ,जिनके माता-पिता किसान तथा छोटे व्यवसायों से जुड़े हैं।

बेटा बेटियों के उड़ान के बाद उनके माता-पिता परिवार में भी खुशी का माहौल है।

 वही सफल छात्र-छात्राओं ने बताया कि उन्हें आगे भी परचम लहरा कर जिला समेत देश का नाम रौशन करने के लिए उनका प्रयास जारी रहेगा।

डीईओ मदन राय ने बताया कि सफल छात्राओं को सम्मानित जिला स्तर पर किया जाएगा।

परचम लहराने वाले में 

1- खुशी कुमारी, पिता संजय प्रसाद, आर आर उच्च बिघालय गोरारी, अंक -484, प्रतिशत 97.40, रैंक -3


2- कृष्का दूबे, पिता धनंजय दूबे, श्री बीसीएस हाई स्कूल नोखा,अंक - 486, प्रतिशत 97.20, रैंक -4


3- अर्चना कुमारी, पिता अमित साह, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मझियांव,अंक- 481, प्रतिशत 96.20,रैंक -9


4- सुनिल कुमार, पिता ददन राम,आर्दश हाई स्कूल समुहता अंक481, प्रतिशत 96.20, रैंक -9


5- मृत्युंजय कुमार सिंह, पिता अजय सिंह,एच एस हाई स्कूल कथराई अंक 480, प्रतिशत 96, रैंक 10


6- नैतृक कुमार, अशोक सिंह, उत्क्रमित माध्यमिक स्कूल चतरा रोहतास अंक 480, प्रतिशत 96, रैक 10


7- रौशन कुमार, पिता उपेंद्र कुमार गुप्ता,बालदेव हाई स्कूल दिनारा अंक 480, प्रतिशत 96, अंक 10


8- उषा कुमारी, पिता ललन सिंह, ए एस जे हाई स्कूल जागोडीह रोहतास अंक 480, प्रतिशत 96, रैंक 10 शामिल हैं।

वहीं रोहतास के मोकर के रहने वाली गुड़िया कुमारी ने रामा रानी उच्च बिघालय से जिला टॉप में उड़ान भरी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट