चेनारी में शांति समिति का बैठक संपन्न


रोहतास।रामनवमी व ईद को लेकर चेनारी थाना में शांति समिति की बैठक सम्पन्न, बैठक में रामनवमी कमेटी के अध्यक्ष और सदस्य के साथ साथ ईद कमेटी के सदस्य रहे मौजूद। चेनारी थाना परिसर में सीओ सुश्री पूजा शर्मा, बिडिओ प्रियंका एवं थानाध्यक्ष रंजन कुमार के नेतृत्व में रविवार को रामनवमी और ईद के मद्देनजर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में रामनवमी कमेटी के अध्यक्ष और सदस्य के साथ साथ ईद कमेटी को भी बुलाया गया। बारी बारी से दोनों पर्व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने की अपील की गई। जानकारी के अनुसार नगर पंचायत चेनारी और तेलरी में रामनवमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है और झांकी और जुलूस भी निकल जाते हैं। बैठक में मौजूद कमेटी का सदस्यों से पर्व की जानकारी के साथ-साथ निकाले जाने वाले जुलूस का मार्ग पूछा गया और निर्धारित समय सीमा के भीतर ही जुलूस की समाप्ति की बात थानाध्यक्ष ने कही।


इसी क्रम में ईद के नमाज पर चर्चा की गई। जहां बताया गया की ईद के दिन बनौली एवं चेनारी एवं खुरमाबाद सहित अन्य मस्जिदों में नमाज अदा की जाएगी। अंचल अधिकारी पूजा शर्मा ने कहा कि डीजे पर पूरी तरह प्रतिबंध पहले से ही है किसी भी प्रकार अश्लील भोजपुरी गीत नहीं बजाई जाएंगे। जुलूस में अस्त्र-शस्त्र लेकर चलना सख्त मना है एवं बाइकर्स को जुलूस में पूरी तरह मोटर व्हीकल कानून का पालन करना होगा। असामाजिक एवं अराजक तत्वों पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर रहेगीं। कहीं भी कोई दिक्कत होने पर लोग तुरंत पुलिस और प्रशासन के आधिकारिक नंबरों पर तत्काल सूचना दें उसपर त्वरित कार्रवाई की जाएगीं।


बैठक में उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रियंका कुमारी ने कहा कि पर्व त्यौहार के दौरान किसी भी प्रकार के हुड़दंग को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। रामनवमी के जुलूस के दौरान और ईद पर्व में नमाज के दौरान पुलिस की चौकसी बनी रहेगी। दंडाधिकारी के साथ पुलिस की प्रतिनियुक्ति बनी रहेगी। इन दिनों किसी भी प्रकार की घटना की सूचना मिले तो तुरंत 112 या मेरे मोबाइल पर इसकी सूचना अभिलंब दें ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।


अंत में थानाध्यक्ष ने लोगों से पर्व त्यौहार को सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की। मौके पर विकास कुमार, धनंजय मिश्र, अजय भारद्वाज, परवेज अहमद, राही शाहाबादी, लड्डू वकील, मुनेश्वर कुशवाहा, जोखन खान, सहीत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट