चौकीदार की पुत्री ने प्रखंड में पायी दुसरा स्थान


रोहतास। जिले के दिनारा प्रखंड क्षेत्र के अहरांव गांव की चौकीदार की पुत्री का प्रखंड में दुसरा स्थान पाने पर गांव में खुशी की लहर है। नटवार थाना में कार्यरत चौकीदार तारा जी एवं इनकी पत्नी रेशमा देवी की पुत्री ब्यूटी कुमारी जनता उच्च विद्यालय तेनुअज की छात्रा है।जिनका रौल कोड74084 एवं रौल नंबर 2500216 है। जिन्होंने 430 अंक लाकर गांव घर की मान सम्मान बढाई है। जिससे घर में खुशी का माहौल है। जिनकी माता पिता ने मिठाई खिलाकर बच्ची का मुंह मीठा कराया। ब्यूटी कुमारी ने बतायी की आगे डाक्टर बनने की चाहत है। जिसके लिए मेहनत करूंगी। जिनके अच्छी नंबर लाने पर नटवार थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अजित कुमार एवं अवर निरीक्षक पवन कुमार ने बच्ची की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए। और अच्छे अंक लाने की बात कही।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट