राज्यपाल से विश्वविद्यालय खुलवाने की मांग अभाविप

रोहतास।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रोहतास के द्वारा बिहार के माननीय राज्यपाल श्री आरिफ मोहम्मद खान जी को छात्रों के विभिन्न मुद्दों को लेकर 7 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया। अभाविप के विभाग संयोजक सुरज सिंह ने कहा कि विद्यार्थी परिषद हमेशा से ही छात्रों के शैक्षणिक समस्याओं को लेकर के समाधान कराने तक काम करती है निम्नलिखित मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया जिसमें वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय अंतर्गत सबसे अधिक महाविद्यालय रोहतास में है लेकिन उसके बावजूद भी यहां राज्य विश्वविद्यालय के नहीं होने से लाखों छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए यहां से लगभग 150 किलोमीटर की दूरी तय कर आरा प्रतिदिन जाना पड़ता है इस लिए गरीब वर्ग के छात्रो के लिए यह एक बहुत बड़ा कारण का सामना करना पड़ रहा है।इसलिए आपके माध्यम से रोहतास जिले में यथाशीघ्र विश्वविद्यालय बनाने की पहल की जाए।

वीर कुंवर सिंह विश्विद्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी महाविद्यालयों के शिक्षक और कर्मचारियों के वेतन का पिछले 5 माह से भुगतान नहीं किया गया जिसके वजह से उनको आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है।रोहतास जिले के किसी भी महाविद्यालय में स्नातकोतर की पढ़ाई सभी विषयों में नहीं होती है खास कर M.com की पढ़ाई किसी भी महाविद्यालय में नहीं होती है इसके वजह से यहां के छात्रों को स्नातक की डिग्री के बाद स्नाकोत्तर की पढ़ाई के लिए काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है।इसलिए जल्द से जल्द सभी विषयों में स्नातकोतर की पढ़ाई शुरू करवाई जाए।सासाराम स्थित शांति प्रसाद जैन महाविद्यालय के लगभग 2 एकड़ 68 डिसमिल जमीन पर भूमाफियों के द्वारा कब्जा करके अवैध निर्माण कराया जा रहा है और महाविद्यालय प्रशासन के द्वारा किसी भी तरह का कोई कार्रवाई या संज्ञान नहीं लिया जा रहा और ना ही इसपर विश्वविद्यालय प्रशासन कोई कारवाई कर रही है।शेरशाह महाविद्यालय में शिक्षक की सीटों में कुछ पूर्व के टेक्निकल एजेंसी के द्वारा यहां की शिक्षकों की सीटों की संख्या को कम कर दिया गया है जिसके वजह से आए दिन छात्रों को प्रतिदिन क्लास करने में समस्या होती है ।सासाराम में सभी वर्गों के छात्रों के लिए एक छात्रावास का निर्माण किया जाए।ताकि bhi साधारण छात्र भी कम खर्च में शिक्षा प्राप्त कर सके।वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में लगभग सात वर्ष पूर्व छात्र संघ चुनाव हुआ था उसके बाद अभी तक छात्र संघ चुनाव नहीं हुआ है ज्ञापन सौंपते समय मौके पर जिला संयोजक रौशन पांडेय, निप्पू कुमार, अंकित महाजन,मनीष कुमार, रितेश कुमार ,आदित्य कश्यप आदि मौजूद थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट