मुंडेश्वरी सभागार में रामनवमी से संबंधित की गई शांति समिति की बैठक

संवाददाता संदीप कुमार की रिपोर्ट

कैमूर - समाहरणालय सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक का संयुक्त अध्यक्षता में रामनवमी से संबंधित शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें शांति समिति के सदस्य, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, सभी थानाध्यक्ष सम्मिलित हुए। बैठक में रामनवमी के अवसर पर सजग एवं सचेष्ट रहकर सतत निगरानी रखते हुए शांति एवं विधि व्यवस्था का संधारण किया जाना अपेक्षित है। जिला पदाधिकारी द्वारा नगर परिषद एवं नगर पंचायत को शहर की साफ सफाई तथा चौक चौराहों पर पानी की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि रामनवमी के अवसर पर डीजे पूर्णत प्रतिबंधित रहेगा। जिला शांति समिति के सदस्य एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना अध्यक्ष अपने क्षेत्र अंतर्गत सतत भ्रमणशील रहते हुए विधि व्यवस्था संधारण हेतु आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी भभुआ एवं मोहनिया, जिला शांति समिति के सदस्य, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भभुआ, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी सभी थाना अध्यक्ष इत्यादि लोग मौजूद थे। जिले के सभी महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील स्थानों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी तैनात रहेंगे। विधि व्यवस्था तथा रामनवमी पर्व की संवेदनशीलता के मद्देनजर जोनल दंडाधिकरी की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। उन्होंने बताया कि जिले को जोन वार विभक्त करके वरीय पदाधिकारी को दंडाधिकारी के रूप में प्रति नियुक्त किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सादे लिवास में पुलिस कर्मियों को जगह-जगह तैनात किया गया है जो पल-पल की गतिविधि को नियंत्रण कक्ष से संपर्क स्थापित कर विधि व्यवस्था का संधारण करेंगे। जिला नियंत्रण कक्ष भी 24 घंटे गतिशील रहेगा तथा पालीवार पदाधिकारी की प्रति नियुक्ति की गई है। पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को किसी भी डीजे को जप्त करने तथा विधिक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट