
निशुल्क महावीर क्विज & टेस्ट सेंटर के 20 छात्रों का रेलवे टेक्नीशियन ग्रेड-III में अंतिम चयन
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Apr 02, 2025
- 132 views
रोहतास।"मेहनत इतनी खामोशी से करो कि सफलता शोर मचा दे" – इस कथन को महावीर क्विज & टेस्ट सेंटर, सासाराम के छात्रों ने सच कर दिखाया है। जिले के इस नि:शुल्क शिक्षण संस्थान में पढ़ाई कर लगभग 20 छात्र रेलवे टेक्नीशियन ग्रेड-III में अंतिम रूप से चयनित हुए हैं।
सफल अभ्यर्थियों का हुआ भव्य सम्मान समारोह
संस्था द्वारा सफल अभ्यर्थियों के सम्मान में विशेष समारोह आयोजित किया गया, जहां वरीय अधिकारियों ने उन्हें प्रतीक चिन्ह, डायरी, पेन और घड़ी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अधिकारियों ने सफल छात्रों को कर्तव्य निर्वहन का मूल मंत्र भी दिया और वर्तमान में अध्ययनरत छात्रों का मार्गदर्शन किया।
महावीर क्विज & टेस्ट सेंटर: एक आशा की किरण
यह संस्थान पूरी तरह से नि:शुल्क शिक्षा प्रदान करता है, जहां छात्र जमीन पर बैठकर सेल्फ-स्टडी करते हैं। संस्था के संस्थापक छोटेलाल सिंह बताते हैं कि छात्रों की पढ़ाई से जुड़ी हर जरूरत संस्था के पदाधिकारियों द्वारा पूरी की जाती है। आर्थिक रूप से कमजोर, लेकिन प्रतिभाशाली छात्रों के लिए यह संस्थान उनके सपनों को साकार करने का एक सशक्त माध्यम बना हुआ हैं।
रिपोर्टर