बिजली चोरी के बड़े रैकेट का भंडाफोड़, मामला दर्ज

भिवंडी।  भिवंडी शहर में बिजली चोरी के बढ़ते मामलों के बीच शांतिनगर पुलिस ने एक बड़े बिजली चोरी रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में मोहम्मद आरिफ मोहम्मद यूसुफ अन्सारी और मंसूर आलम अहमद अली अंसारी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जो लंबे समय से अवैध रूप से बिजली का इस्तेमाल कर कंपनी को भारी नुकसान पहुंचा रहा था।

जानकारी के अनुसार, आरोपी मोहम्मद आरिफ अन्सारी और मंसूर आलम अंसारी अपने मकान में अवैध रूप से बिजली की आपूर्ति लेकर उसका गैरकानूनी उपयोग कर रहे थे। बिजली कंपनी के अधिकारियों ने जब अचानक निरीक्षण किया, तो वहां बिजली के मीटर को बायपास कर अवैध कनेक्शन जोड़े गए थे। इसके जरिए भारी मात्रा में बिजली की चोरी की जा रही थी।

टोरेंट पॉवर कंपनी के एक्जीक्यूटिव अधिकारी अनिकेत कडु मेहरे ने पुलिस को बताया की इस अवैध कनेक्शन के कारण कंपनी को 1,26,848.42 का नुकसान हुआ। जब बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची, तो आरोपी मौके से फरार हो गया/ शांतिनगर पुलिस ने बिजली अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत मामला दर्ज किया है। हालांकि, आरोपी अब तक पुलिस गिरफ्त से बाहर है।  भिवंडी शहर में बिजली चोरी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। कई स्लम इलाकों और वाणिज्यिक परिसरों में अवैध रूप से बिजली का उपयोग किया जा रहा है। बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अगर यह चोरी नहीं रुकी, तो पूरे शहर को बिजली संकट का सामना करना पड़ सकता है। इसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक घोलप कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट