
गोदाम मैनेजर पर 51 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 05, 2025
- 184 views
भिवंडी। मानकोली के एक व्यापारी से 35 लाख 70 हजार रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। यह मामला भिवंडी स्थित एक लॉजिस्टिक कंपनी के गोदाम मैनेजर के खिलाफ दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता नवनाथ चिमाजी व्यवसायी, निवासी घाटकोपर, मुंबई ने आरोप लगाया कि उन्होंने दिसंबर 2024 से मार्च 2025 के बीच भिवंडी के मानकोली नाका स्थित इंडियन कॉर्पोरेशन लॉजिस्टिक सेल्स बिल्डिंग के गोदाम नंबर 112, 119 में अपनी कंपनी टाइम टेम्प्लास्ट लिमिटेड के प्लास्टिक दाना के 252 बैग जमा किए थे.गोदाम के मैनेजर मिथुन जाॅय बैंस्या निवासी गुंदवली, भिवंडी ने यह माल बेच दिया, लेकिन इसकी कुल कीमत 35,70,000 रुपये शिकायतकर्ता को नहीं लौटाई। जब बार-बार मांग करने पर भी पैसा नहीं मिला, तब शिकायतकर्ता ने नारपोली पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 306 (विश्वासघात) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक विजय मोरे द्वारा की जा रही है।
रिपोर्टर