बड़े ही शांति व सौहार्दपूर्ण निकाला गया श्री रामनवमी की शोभायात्रा

क्षेत्रीय विधायक हूई सम्मिलित, अधिकारि पदाधिकारी रहे मौजूद तो अन्य समुदाय के लोगों ने आपसी एकता की मिसाल की पेश

संवाददाता सोनु कुमार की रिपोर्ट 

कुदरा(कैमूर)-- प्रखंड क्षेत्र में बड़े ही शांति व सौहार्दपूर्ण निकाला गया श्री रामनवमी की शोभा यात्रा जगह-जगह अधिकारी पदाधिकारी रहे मुस्तैद तो अन्य समुदाय के लोगों ने एकता की मिसाल की पेश। आपको बताते चलें कि त्रेता युग में अयोध्या के राजा दशरथ और कौशल्या के घर चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष तिथि नवमी को भगवान विष्णु सातवें अवतार श्रीराम के रूप में अवतरित हुए थे। राम ने रावण और उस समय के सभी असुरों का वध किया था, धर्म और मर्यादा की स्थापना करने के कारण इन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम भी कहा जाता है। जिस उपलक्ष में चैत्र शुक्ल पक्ष नवमी तिथि को श्री राम जन्मोत्सव(रामनवमी)के रूप में मनाया जाता है। जिस अवसर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर पंचायत कुदरा रामलीला मैदान से पियन पासवान के नेतृत्व में श्री रामनवमी की शोभायात्रा निकाला गया। शोभा यात्रा में श्री राम, लक्ष्मण, जानकी के स्वरूप में रथ पर बैठे बच्चों की आकृतियां मनमोहक रही।


शोभायात्रा में मोहनियां विधायक संगीता कुमारी, नगर पंचायत कुदरा अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार पाल, नगर पंचायत कुदरा उपाध्यक्ष प्रतिनिधि मिथिलेश कुमार सिंह, जिला पार्षद प्रतिनिधि गजेंद्र गुप्ता के साथ ही अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित हजारों की संख्या में लोग सम्मिलित हुए।


अनुमंडल पदाधिकारी मोहनियां राकेश कुमार, प्रखंड पदाधिकारी कुदरा धर्मेंद्र कुमार व अंचल पदाधिकारी कुदरा अंकिता कुमारी, नगर पंचायत कुदरा कार्यपालक अधिकारी उजाली राज द्वारा जगह-जगह निगाहें रखा गया, तो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मोहनियां प्रदीप कुमार, अंचल पुलिस निरीक्षक मोहनियां सुनील कुमार निर्झर, थाना अध्यक्ष कुदरा विकास कुमार दलबल के साथ मौजूद रहे।


अवसर पर मुस्लिम समुदाय के द्वारा सहभागिता निभाते हुए जगह-जगह श्री रामनवमी की शोभायात्रा में सम्मिलित लोगों को जलपान करा आपसी एकता की मिसाल पेश किया गया।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट