
ग्राम भारती रामगढ़ महाविद्यालय में विधायक अशोक सिंह ने शुद्ध पेयजल एवं शौचालय का किया उद्घाटन
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Apr 08, 2025
- 107 views
वीर कुंवर सिंह के सपनों को करूंगा पूरा -अशोक सिंह
कैमूर - ग्राम भारती महाविद्यालय में रामगढ़ के विधायक अशोक कुमार सिंह के कर कमलों से छात्रों के हित में शुद्ध पेय जल व शौचालय का उदघाटन किया गया साथ ही उनके सम्मान में महाविद्यालय के सभागार में एक सभा का आयोजन महाविद्यालय के यशस्वी प्राचार्य प्रो डॉ विनोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम का आरम्भ वीर कुंवर सिंह के तैल चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन से हुआ। तत्पश्चात् अतिथि विधायक अशोक कुमार सिंह को सम्मानित प्राचार्य डॉ विनोद कुमार सिंह के द्वारा पौधा, साल व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अगली कड़ी में महाविद्यालय की छात्रा द्वय द्वारा सुन्दर स्वागत गीत मनमोहन प्रस्तुति की गयी। विषय प्रवेश व स्वागत कथन हिन्दी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ आमोद प्रकाश चतुर्वेदी ने अपने सुविचारित शैली में बहुत ही धारदार ढंग से प्रस्तुत किया।
तत्पश्चात् सभा का आतिथ्य कर रहे विधायक अशोक कुमार सिंह ने अपने उद्बोधन में ग्राम भारती महाविद्यालय से अपनी आत्मीयता दर्ज करते हुये यहाँ की समस्त समस्याओं को रेखांकित किया व अपनी समाधान की प्रतिबद्धता को पुरजोर ढंग से उठाया, उन्होंने कहा, रामगढ़ में यह महाविद्यालय उनकी हृदयस्थली है इसके चतुर्दिक विकास के लिए वे कटिबद्ध हैं ।और उन्होंने यह आश्वासन दिया कि वे महाविद्यालय को एक पारिवारिक सदस्य की तरह सदा सहयोग देते रहेंगे। तत्पश्चात् अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य डॉ विनोद कुमार सिंह ने ग्राम भारती महाविद्यालय की एक ऐतिहासिक विवेचना प्रस्तुत किया साथ ही रामगढ़ के लोकतांत्रिक नेतृत्व की भूरि भूरि प्रशंसा की जिसने इस महाविद्यालय को एक महत्पूर्ण स्तम्भ के रूप में रामगढ़ में स्थापित किया और यह सहयोग बाबू अशोक जी के रूप में आज भी मिल रहा जो हम लोगों के लिये उत्साहवर्धक है। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन भूगोल विभाग के वरीय प्राध्यापक व विभागाध्यक्ष डॉ राधेश्याम सिंह ने किया। मंच संचालन हिन्दी विभाग के प्राध्यापक डॉ आशीष पांडेय ने किया। सभागार में डॉ मधुलता शुक्ला, श्री सुनील शुक्ल, डॉ रंजीत सिंह, प्रधान सहायक भोला सिंह, धनंजय सिंह एवं महाविद्यालय परिवार के समस्त शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों व छात्रों तथा रामगढ़ के समाजसेवियों के करतल ध्वनियों से अनवरत गुंजायमान होता रहा ।
रिपोर्टर