अनियंत्रित ट्रक ने मोटरसाइकिल को रौदा, एक की मौत ,दूसरा घायल


कैमूर ।। भभुआ थाना अंतर्गत गोडहन गांव के 28 वर्षीय ओम हरि पासवान पिता हृदय पासवान का मौत सूचना मिलते ही सदर अस्पताल भभुआ पहुंचे जिला परिषद सदस्य भभुआ विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल

मौके पर उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल से भभुआ से घर जाने के क्रम में सारंगपुर मोड के अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया जिससे मौके पर ही ओम हरि की मौत हो गई व एक अन्य साथी घायल हो गया जिसकी भभुआ में इलाज चल रहा है

वही जिला परिषद सदस्य ने सरकार से मुआवजे की मांग किया है व बताया कि   नदी के पार सारंगपुर पर करीब दर्जनों लोग की सड़क दुर्घटना में मौत हुआ है आए दिन घटना दुर्घटना होते रहती है 

सड़क पर स्पीड ब्रेकर बनाने से दुर्घटना से बचाया जा सकता है लेकिन प्रशासन के बार बार आश्वासन के बाद भी ब्रेकर नहीं बन पा रहा है तत्काल स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग करता हूं  वहीं मौके पर कमलेश सिंह निर्मल यादव  रवि पटेल कान्हा पटेल विक्की खरवार चंचल कुमार बीरेंद्र पासवान मौजूद रहे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट