
डीएम की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति विशेष शिविर को लेकर बैठक
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Apr 11, 2025
- 61 views
रोहतास। जिला पदाधिकारी उदिता सिंह रोहतास की अध्यक्षता में अनु॰ जाति एवं अनु॰ जनजाति टोलों में विशेष विकास शिविर के आयोजन की समीक्षात्मक बैठक की गई। जिसमें उप विकास आयुक्त, अनुमण्डल पदाधिकारी, सिविल सर्जन एवं सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रखण्ड के वरीय पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सभी अंलाधिकारी एवं प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
विशेष विकास शिविर का आयोजन का प्रारंभ दिनांक-14.04.2025 को डिहरी प्रखंड के गंगौली पंचायत में किया जायेगा, इसके उपरांत दिनांक-19.04.2025 से सभी अनु॰ जति एवं जनु॰ जनजाति के टोलों में किया जाएगा। इसके लिए प्रखंड स्तर से माईक्रोप्लान तैयार कर पंचायत स्तरीय टीम को टैगिंग किया गया। सभी अनु॰ जाति एवं अनु॰ जनजाति के परिवारों को 22 चिन्हित् योजनाओं के लाभ के लिए पंचायत स्तरीय सर्वे ठीम के द्वारा घर-घर जाकर प्रत्येक परिवार का सर्वे कर योजनाओं से आच्छादन के लिए आवेदन प्राप्त किया जाएगा। प्रत्येक शिविर के लिए शिविर प्रभारी बनाया गया है, जो प्रतिदिन सर्वे किया गया परिवारों के आवेदन को संकलित कर प्रखंड विकास पदाधिकारी को देंगे। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी इसे संबंधित विभागों को उपलब्ध कराते हुए निष्पादन कराना सुनिश्चित करेंगे। सभी प्रखंड के वरीय पदाधिकारी प्रखंड अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का निगरानी करते हुए इसका निष्पादन शिविर के तिथि के पूर्व कराना सुनिश्चित करेंगे।
जिला पदाधिकारी महोदया के द्वारा निदेश दिया गया कि शिविर के तिथि के पूर्व पंचायत स्तरीय सर्वे टीम अनिवार्य रूप से सभी परिवारों को सर्वे विहित प्रपत्र में करना सुनिश्चित करें, ताकि चिन्हित 22 योजनाओं में शत् प्रतिशत आच्छादन किया जा सके। उपविकास आयुक्त के द्वारा निदेश दिया गया कि प्रखण्ड स्तर पर वरीय पदाधिकारी के द्वारा सभी प्रचायत स्तरीय टीम की बैठक कर पूर्ण निगरानी में सर्वे कार्य कराना सुनिश्चित करेंगे।
रिपोर्टर