टीएलम मेला में रोहतास की शिक्षिका दुसरे नंबर पर

रोहतास।जिले के लिए गर्व की बात है कि राज्य स्तरीय टीचिंग लर्निंग मटेरियल (टीएलएम) मेला में सासाराम अनुमंडल के कन्या मध्य विद्यालय करगहर की शिक्षिका मणि कुमारी ने अपने नवाचार के बदौलत राज्य स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त किया है।


राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीइआरटी) परिसर में दो दिवसीय राज्य स्तरीय टीचिंग लर्निंग मेटेरियल (टीएलएम) मेला 2.0 का शुभारंभ मंगलवार को किया गया था।


इस मेले में राज्य के 38 जिलों से 315 प्रतिभागी शिक्षकों द्वारा खुद से तैयार किये गये टीएलएम को लेकर मेले में शामिल हुए थे. मेले में टीएलएम की समीक्षा के लिए निर्णायक मंडल में 33 विषय विशेषज्ञों को शामिल किया गया।


शिक्षिका मणि कुमारी ने बताया कि कक्षा में टीएलएम की भूमिका बच्चों के लिए अधिगम को वास्तविक, व्यावहारिक और मजेदार बनाने के लिए है. शिक्षक एक कौशल, तथ्य या विचार को चित्रित या सुदृढ़ करने के लिए टीएलएमा उपयोग करते हैं. टीएलएम कक्षा शिक्षण में नवीनता और ताजगी लाने में भी मदद करते हैं क्योंकि यह अधिगमकर्ता को चिंता, भय और ऊब से छुटकारा दिलाता है.


शिक्षण विषयों व सामग्री को किया जायेगा साझा


राज्य स्तरीय टीएम मेला का उद्देश्य शिक्षकों द्वारा विकसित शिक्षण विधियों, सामग्री और नवाचारों को साझा करना और उनके अनुभवों से अन्य शिक्षकों को प्रेरित करना है।इस मंच के माध्यम से शिक्षक एक-दूसरे से सीखने और अपनी दक्षता का प्रदर्शन करने का अवसर पाते हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट