रेलवे कोच फैक्ट्री नहीं खोलने से गहरी निराशा



रोहतास । जिला के रोहतास इंडस्ट्रीज, डालमियानगर जो कभी इस जिले की आर्थिक रीढ़ हुआ करती थी, विगत 40 वर्षों से बंद पड़ी है। इस फैक्ट्री से प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से कुल एक लाख से भी अधिक लोग जुड़े थे और यही उनके जीविकोपार्जन का मुख्य साधन था। रेलवे बोर्ड ने 217 एकड़ से भी अधिक क्षेत्रफल में फैले जमीन का 2007 में अधिग्रहण किया था,जिस पर रेलवे कोच फैक्ट्री खोलने की योजना थी। लेकिन 18 वर्ष बीत जाने के बाद भी इस दिशा में रेलवे ने कोई सार्थक पहल नहीं किया, जिससे जिले के लोगों में गहरी निराशा है। इस संदर्भ में डेहरी विधानसभा के संभावित कॉंग्रेस प्रत्याशी राजेश त्रिवेदी ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को एक पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि या तो रेलवे अपना कोच कारखाना शुरू करे या फिर यह जमीन किसी बड़े उद्योगपति को लीज पर दे, जिस पर बड़े उद्योग की स्थापना हो सके और लोगों का यहाँ से पलायन रोका जा सके। कॉंग्रेस नेता ने इस दिशा में सार्थक पहल करनी शुरू कर दी है। देखना अब यह है की इस कार्य में कितनी सफलता उन्हें मिलती है। यद्यपि की यह एक सार्थक पहल है, जिस पर भारत सरकार को गंभीरता से विचार किया जाना चाहिए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट