
कार बाइक की टक्कर में डा की मौत
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Apr 12, 2025
- 87 views
रोहतास ।जिले के डेहरी थानाक्षेत्र के एनएच-दो पर कोल डिपो के समीप कार-बाइक की टक्कर में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी। मृतक का नाम डॉ0 रविरंजन कुमार है, जो अकोढ़ीगोला थानाक्षेत्र के कौआखोंच गाँव का निवासी था। मृतक का डेहरी थानाक्षेत्र के तेंदुआ बोरिंग के पास अपना निजी अस्पताल था, जहाँ से वह रोज अपने गाँव आना-जाना करता था। इसी क्रम में वह सड़क हादसे का शिकार हो गया। शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल, सासाराम में पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया। घटना के बाद घर-परिवार में कोहराम मच गया है।
रिपोर्टर