गंगापुर के जौहरी धाम से पतेसर रणचंडी धाम तक निकली पदयात्रा

संवाददाता श्याम सुन्दर पाण्डेय की रिपोर्ट 

दुर्गावती(कैमूर)-- स्थानीय प्रखंड के सोनाव गंगापुर स्थित सती जौहरी धाम व सुदामेश्वर महादेव मंदिर से पतेसर पहाड़ी पर अवस्थित रणचंडी धाम तक ग्रामीणों ने पदयात्रा  कर पूजा अर्चना की। पंडित कमला कांत पांडे उर्फ भाकू वाले बाबा के नेतृत्व में निकली द्वितीय पदयात्रा में कार्यक्रम संयोजक सत्यदेव उर्फ पप्पू पांडे,अन्नपूर्णा संयोजक जय भगवान सैनी,डा.शिवजी पांडे, विनोद पांडे,ललन पांडे, मुरारी यादव,कृपा शंकर पांडे,नागेंद्र खरवार,राम मूरत प्रजापति सहित काफी संख्या में ग्रामीण शामिल रहे। रणचंडी धाम पहुंचने पर मुख्य पुजारी धनंजय उपाध्याय ने पूजा अर्चना कराया।  भंडारा के बाद पदयात्रा गंगापुर लौटी। जहां जयघोष के साथ ग्रामीणों ने श्रद्धालुओं का स्वागत किया। प्रसाद वितरण के बाद यहां चल रहे तीन दिवसीय भंडारे का समापन हुआ। पंडित कमला कांत पांडे ने बताया कि जन कल्याण के लिए दो साल से गंगापुर के  सती जौहरी धाम से पतेसर पहाड़ी के रणचंडी धाम तक पदयात्रा की जा रही है। इसका मुख्य उद्देश्य समाज में एकता,शांति और समृद्धि लाना है। धर्म और कर्म के प्रति लोगों में आस्था हो। अपने कर्तव्य को समझें।विवाद से बचें।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट