मूर्ति लगाई जाने का आश्वासन विधायक ने दी


रोहतास । जिले के दिनारा प्रखंड मुख्यालय स्थित सरदार पटेल विचार मंच के कार्यालय पर दिनारा विधानसभा के माननीय विधायक विजय मंडल पहुंच मूर्ति तोडे जाने की कड़ी निंदा करते दुःख व्यक्त किया। जिसमें विधायक एवं प्रतिनिधि संतोष सिंह, जयराम राउ, रामू चौधरी मुखिया , राजू पटेल पूर्व पैक्स अध्यक्ष,मनोज उजाला पूर्व प्रमुख किसान खाद दुकान विपिन पटेल अन्य कार्यकर्ता के साथ उपस्थित थे। जिसमें माननीय विधायक जी का कहना है कि यथाशीघ्र सरदार पटेल की प्रतिमा लगाई जाए मेरे तरफ से जो सहयोग की जरूरत है हम देने के लिए तैयार हैं । ऐसे सदर पटेल पार्क में लगे सरदार पटेल की मूर्ति के सामने छठ घाट निर्माण के लिए अपना फंड दे दिए हैं। और जरूरत पड़ेगा तो हम सरदार पटेल विचार मंच के साथ हैं। डॉक्टर गुप्तेश्वर पटेल अध्यक्ष , ।संरक्षक मनोज पटेल सरदार पटेल विचार मंच दिनारा उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट