
राधे कृष्ण मंदिर में नवनिर्मित मंच का समारोह पूर्वक उद्घाटन
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Apr 13, 2025
- 71 views
रोहतास। जिले के भलुनी धाम स्थित राधे कृष्ण मंदिर प्रांगण में कैथहर काला के मुखिया प्रतिनिधि उपेंद्र सिंह यादव जी के सहयोग से एक भव्य मंच का निर्माण किया गया। इस मंच का उद्घाटन पूर्व बिहार सरकार के मंत्री ददन पहलवान और उपेंद्र सिंह यादव जी द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।इस शुभ अवसर पर दो प्रतिभाशाली कलाकार पिंटू यादव बनाम मुन्ना मखान द्वारा भावविभोर कर देने वाला चैता गायन प्रस्तुत किया गया।उनकी मधुर और आत्मीय स्वर लहरियों ने समस्त श्रोताओं के मन को मोह लिया और वातावरण को उल्लास एवं शांति से भर दिया।इस सुंदर आयोजन के लिए आयोजकों को हार्दिक शुभकामनाएं दी।मौके पर उपस्थित बिरेंद्र सिंह,पप्पू यादव, त्रिभुवन पासवान,युवा नेता मुन्ना यादव,शिक्षक कुमार,राजद के जिला युवा महासचिव अरविंद यादव,कृष्णानंद सिंह,बंटी यादव,अतुल यादव,अनिल कुमार, डॉक्टर सुनील कुमार सिंह,विनोद कुमार सिंह,जेपी यादव जी, डॉक्टर सुमंत यादव उपस्थित थे।
रिपोर्टर