
भिवंडी निजामपुर महानगरपालिका में लोकशाही दिन का आयोजन
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 14, 2025
- 76 views
प्राप्त शिकायतों के तात्काळ निराकरण के निर्देश
भिवंडी। महाराष्ट्र शासन सामान्य प्रशासन विभाग के परिपत्रक के अनुसार प्रत्येक माह के पहले सोमवार को "लोकशाही दिन" आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। इस अनुशंग में भिवंडी निजामपुर शहर महानगरपालिका में 07 अप्रैल को अतिरिक्त आयुक्त (1) की अध्यक्षता में लोकशाही दिन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नागरिकों से प्राप्त शिकायतों पर सुनवाई की गई। इस दौरान एक शिकायत प्राप्त हुई, जिसे गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभाग को उसका तात्काल निराकरण करने के निर्देश अतिरिक्त आयुक्त द्वारा दिए गये।
इस लोकशाही में अतिरिक्त आयुक्त (2) विठ्ठल डाके, उपायुक्त (मुख्यालय) रोहिदास दोरकुलकर, उपायुक्त (आरोग्य) विक्रम दराडे, उपायुक्त (कर) बालकृष्ण क्षिरसागर, सभी सहायक आयुक्त एवं विभाग प्रमुख उपस्थित रहे। लोकशाही दिन के माध्यम से नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान कर शासन-प्रशासन में पारदर्शिता व उत्तरदायित्व सुनिश्चित करने का उद्देश्य रखा गया है।
रिपोर्टर