101 बेटियों का सामूहिक विवाह संपन्न


रोहतास। जिले के सर्वजन कल्याण संस्थान, तिलौथू के तत्वावधान में आयोजित एक भव्य समारोह में 101 बेटियों का सामूहिक विवाह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। यह आयोजन बाबूगंज खेल मैदान में समाजिक सौहार्द्र और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ सम्पन्न हुआ।


इस कार्यक्रम की अध्यक्षता योगेन्द्र कुशवाहा ने की, जबकि संचालन की जिम्मेदारी नीतीश कुमार ने निभाई। संस्था के सचिव अमानत हुसैन और व्यवस्थापक संजीव कुमार ने आयोजन की व्यवस्थाओं को सफलतापूर्वक संभाला।


कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में रामविलास राम (RPF प्रभारी निरीक्षक), संजीत कुमार गुप्ता (अध्यक्ष – मानवाधिकार सामाजिक सुरक्षा जन-कल्याण संघ), प्रताप कुमार गुप्ता, ऋतुराज उपाध्याय, दीपक कुमार, सुदर्शन सिंह, डॉ. देवा एवं विकास कुमार शामिल रहे। अतिथियों ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


संस्थान की ओर से सभी वर-वधुओं को उपहार एवं आवश्यक घरेलू सामान भी प्रदान किया गया ताकि वे अपने नए जीवन की सुदृढ़ शुरुआत कर सकें।

यह आयोजन न केवल सामाजिक समरसता का प्रतीक बना, बल्कि यह भी संदेश दिया कि बेटियों का विवाह सामाजिक जिम्मेदारी है और इसे मिलकर निभाना चाहिए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट