
सीईएम कार्यक्रम का आयोजन हुआ
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Apr 16, 2025
- 67 views
रोहतास। स्थानीय नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल जमुहार के पैथोलॉजी विभाग के तत्वावधान में एकदिवसीय सी एम ई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के देव मंगल सभागार में आयोजित कार्यक्रम में रक्त थक्का जमने से होने वाले प्रभाव को केंद्र में रखकर विशेष शोध पर व्याख्यान प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर महेंद्र कुमार सिंह ,नारायण मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर हीरालाल महतो ,चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर पुनीत कुमार सिंह एवं आयोजन सूत्रधार पैथोलॉजी के विभाग अध्यक्ष डॉ मोहम्मद वकील अहमद ने संयुक्त रूप से करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस अवसर पर मैक्स अस्पताल ,नई दिल्ली के डॉक्टर नितिन दयाल एवं राम मनोहर लोहिया अस्पताल नई दिल्ली की डॉक्टर तरुणा बंसल ने संबंधित विषय पर विभिन्न प्रकार की जानकारी प्रदान करते हुए कार्यक्रम को संबोधित किया ।कार्यक्रम में सभी विभागों के अध्यक्ष ,वरीय चिकित्सक गण एवं चिकित्सा शिक्षा के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
रिपोर्टर