बेटे की हत्या की खबर सुन मां ने तोडा दम


 रोहतास। जिला मुख्यालय सासाराम में मातम का मंजर है जिसमें बेटे की हत्या की खबर सुनकर मां ने भी तोड़ा दम, एक साथ उठा दो जनाजा !भारी पुलिस बल की तैनाती, गिरफ्तारी और छापेमारी जारी !सासाराम से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चंदन शहीद पहाड़ी के समीप मजनू गद्दी (35 वर्ष) की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। जैसे ही ये खबर उनके घर पहुंची, मां आयशा खातून (55 वर्ष) इस सदमे को बर्दाश्त नहीं कर सकीं और हार्ट अटैक से उनका भी निधन हो गया।


परिजनों ने उन्हें तुरंत नजदीकी निजी क्लिनिक पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने वाराणसी रेफर कर दिया, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

आलमगंज मोहल्ला मातम के सन्नाटे में डूब गया, जब मां और बेटे का जनाजा एक साथ निकला। हर आंख नम थी और पूरा इलाका शोकाकुल माहौल में बदल गया।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार मजनू गद्दी का मोहल्ले के कुछ लोगों से पुराना विवाद था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ चल रही है। हालांकि हत्या का असली कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है।

एसपी रोशन कुमार ने बताया कि बाकी आरोपियों की तलाश में कई जगह छापेमारी की जा रही है। क्षेत्र में तनाव को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट