
हत्या बनी अबूझ पहेली
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Apr 22, 2025
- 82 views
पोलियोग्राफी हेतु पुलिस मांगी सहयोग
रोहतास।मृत्यु होने लायक जख्म नहीं रेप की पुष्टि हुई है।
प्रेम प्रसंग में लड़की की मौत कारणों सहित हत्यारे तक कानून की हाथ पहुंचने के लिए रोहतास पुलिस की पहल
रोहतास जिले में पिछले माह एक लड़की की हत्यारे सहित मौत की कारणों के लिए रोहतास पुलिस ने पीड़ित परिजन से पॉलीग्राफी टेस्ट में सहयोग सहित न्यायालय के आदेश हेतु कोशिश की है।
रोहतास एसपी रौशन कुमार की यह पहल में सफलता मिली तो प्रेम प्रसंग प्रतिष्ठा लोक लज्जा के बीच हुई लड़की की हत्या से बड़ी रहस्यमय राज खुलने की उम्मीद है।रोहतास में बेटियों की घटते लिंगानुपात के बीच लोग जानने को इच्छुक हैं कि आखिर आए दिन इस तरह बरदात में गुनहगार कौन है।
रोहतास एसपी रौशन कुमार ने बताया कि बीते 12 मार्च को कच्छवां थाना इलाके के लेवा से लापता लड़की की 13 मार्च को खेत में हत्या कर फेंकी गई शव बरामद किया गया था।
शव की बरामदगी के बाद मृतीका के परिजन ने लड़की के साथ दुष्कर्म कर हत्या कर शव की फेंकने की शिकायत अज्ञात के विरुद्ध दर्ज कराई थी।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मेडिकल बोर्ड के साथ पूर्ण वीडियोग्राफी के बीच शव की पोस्टमार्टम कराई थी।
बड़ी बात है कि मृतीका के पोस्टमार्टम रिपोर्ट तथा प्रथम एसएफएल जांच-पड़ताल में जो तथ्य सामने आई है।
उससे स्पष्ट है कि उस स्थिति में लड़की की मौत असंभव है।
प्रेम प्रसंग में लड़की की हुई हत्या अब पुलिस के लिए चुनौती के साथ अबूझ पहेली बनी हुई है।
रोहतास पुलिस की यह पहल इसलिए अच्छी मानी जा रही है की प्रेम प्रसंग में लड़की की हत्या मामले में मौत के कारण सहित गुनहगारों तक कानून के हाथ पहुंच सके।
चूंकि पीड़ित परिवार भी शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस की जांच पड़ताल में सार्थक सहयोग करने में अबतक अक्षम है।
जिससे उक्त कांड की अनुसंधान भी प्रभावित हो रहा है वहीं दूसरी ओर बेगुनाह भी नहीं फंसे यह पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है।
एसपी रौशन कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बीच मेडिकल रिपोर्ट सहित अन्य जांच रिपोर्ट में मृत्तका के शरीर पर मौत लायक जख्म या मुंह में छांग तथा रेप जैसे प्रमाण नहीं मिले हैं जबकि तकनीकी जांच कुछ अन्य संकेत मिलते देख रोहतास पुलिस की लड़की की मौत मामले में नींद उड़ गई है।
ऐसे में रोहतास एसपी रौशन कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवार के सहयोग के बीच न्यायालय के आदेश से ही इस हाई प्रोफाइल हत्यारे तक कानून की हाथ पहुंच सकता है जिसके लिए अपील की जा रही है।
रिपोर्टर