डेहरी SDM की पत्नी ने UPSC में हासिल की 76वीं रैंक


रोहतास।यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। पीलीभीत के बीसलपुर निवासी कल्पना रावत ने 76वीं रैंक हासिल की है। कल्पना का विवाह बिहार में रोहतास जिले के डेहरी अनुमंडल में एसडीएम पद पर तैनात सूर्य प्रताप सिंह से दिसंबर 2024 में हुआ था। सूर्य प्रताप 2021 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।


कल्पना ने अपने पति के मार्गदर्शन में आईएएस की तैयारी की। उन्होंने 2024 में परीक्षा दी और मार्च 2025 में साक्षात्कार हुआ। मूल रूप से हरियाणा के सोनीपत जिले के जाजल गांव की रहने वाली कल्पना ने तीसरे प्रयास में यह सफलता प्राप्त की है।


कल्पना की शिक्षा दिल्ली एनसीआर में हुई। उनके पिता किशन कुमार रावत ठेकेदार हैं। भाई सुमित सिंह दिल्ली हाई कोर्ट में अधिवक्ता हैं। परिणाम घोषित होते ही बीसलपुर स्थित ससुराल में जश्न का माहौल है। ससुर बाबूराम गंगवार ने लोगों को मिठाई बांटी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट