पंचतत्व में विलीन हुए शहीद सीआरपीएफ जवान


राजकीय सम्मान के समय एसपी, एसडीएम, एसडीपीओ, डिप्टी कमांडेंट सीआरपीएफ, विधायक सहित अन्य पदाधिकारी रहें मौजूद।


रोहतास। विगत कुछ दिन पहले चेनारी थाना के सेमरी गांव निवासी दिलीप पासवान जो छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सीआरपीएफ के 196 वीं बटालियन के जवान थे। नक्सलियों के विरुद्ध कॉम्बिंग ऑपरेशन के दरम्यान आईईडी ब्लास्ट होने से वे बुरी तरह ज़ख़्मी हो गए थे। जिसके बाद बेहतर इलाज हेतु दिल्ली एम्स भेजा गया था। कल अहले सुबह वे अंतिम सांस लिए एवँ मातृभूमि के लिए वे अपनी शहादत दिए। हजारों के काफ़िला के साथ लोगों ने नम आँखों से उन्हें नमन किया। उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव चेनारी प्रखंड के सेमरी पहुंचा तो पूरा गांव शोक की लहर में डूब गया। परिवार का चीत्कार सुनकर मौजूद सभी लोगो की आंखे नम हो गई। शहीद दिलीप पासवान के अंतिम दर्शन के लिए हजारों-हजार की संख्या में भीड़ जुटी थी। आलम यह था कि हर कोई दर्शन करने को बेताब था। शहीद दिलीप पासवान को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई व अंतिम संस्कार किया गया। जिसमें रोहतास पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार , सासाराम अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार , सासाराम अनुमंडल पदाधिकारी आशुतोष रंजन , सीआरपीएफ डिप्टी कमांडेंट उत्तम कुमार , स्थानीय विधायक मुरारी प्रसाद गौतम , भीम आर्मी नेता अमित पासवान , पूर्व विधायक ललन पासवान , शेखर पासवान , चेनारी अंचल अधिकारी सुश्री पूजा शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

मौके पर मातमपुर्सी करने पहुंचे भीम आर्मी रोहतास के वरिष्ठ नेता अमित पासवान ने अपने संगठन के तरफ से निम्निलिखित मांगे उठाई :--


 वीर शहीद दिलीप पासवान के परिवार के किसी भी एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए।

 50 लाख का सरकारी मुआवजा राशि शहीद के परिवार को आवंटित हो।

 चेनारी मुख्य बाज़ार , सेमरी विद्यालय परिसर या प्रखंड मुख्यालय परिसर में वीर शहीद दिलीप पासवान की भव्य प्रतिमा का अनावरण हो। चेनारी मुख्य सड़क से सेमरी गाँव जाने वाली सड़क के पास शहीद के नाम पर एक भव्य गेट का निर्माण कराया जाए।उपरोक्त सभी माँगो को लेकर अमित पासवान ने रोहतास डीएम एवं सासाराम एसडीएम से वार्तालाप किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट