
चलती भूसा लदे पिकअप में लगी आग
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Apr 24, 2025
- 53 views
बाल- बाल बचा वाहन चालक , भागकर बचाई जान
रोहतास।राष्ट्रीय राजमार्ग मोहनिया - आरा पथ फोर लेन हाइवे 319 पर गुरुवार को चितांव गांव के समीप खेत से उठी चिंगारी ने पिकअप को जला राख कर दिया।
इसकी जानकारी देते हुए फायरब्रिगेड चालक सतीश कुमार ने बताया कि दिनारा थानाध्यक्ष ने पिकअप में आग लगने की जानकारी दी । तभी अग्निशामक वाहन को लेकर उक्त स्थल पर पहुंच आग बुझाने का कार्य शुरू कर दिया गया। उन्होंने यह भी बताया कि कोचस से दिनारा की तरफ आ रही एक भूसा लदे पिकअप मे खेत की चिंगारी से उठी आग ने भूसा लदे पिकअप जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 44 जी 9826 मे जा पकड़ी। पिकअप तेज होने के कारण आग तेजी से सुलग गया और अपना विकराल रूप धारण कर लिया। जहां बुझाते बुझाते पिकअप धू -धू जलकर राख हो गया।
हालांकि आग पूरी तरह बुझ चुकी है। आग लगने के दौरान ड्राइवर लालू प्रसाद चौधरी पिकअप से बाहर निकल अपना जान बचा लिया ।
रिपोर्टर