
जीते जी रक्तदान मृत्यु के बाद अंगदान
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Apr 24, 2025
- 134 views
रोहतास।अपना पूरा जीवन समाज के लिए समर्पित करने वाली वीरांगना नारीशक्ति सविता डे पंचतंत्र विलीन होने से पहले अपना शरीर, दधिचि देहदान समिति बिहार को समर्पित कर चुकी थी। तिलौथू प्रखंड सहित रोहतास जिला के 5000 से अधिक प्रताड़ित, वंचित और निर्वासित महिलाओं की आवाज उठाने वाली सविता डे दुनिया को अलविदा कह गई। रात्रि में अचानक तबीयत खराब हुआ और अस्पताल ले जाने के क्रम में ही अंतिम सांस लीं। परिवर्तन विकास संस्थान के सचिव विनोद कुमार सिंह ने इसकी जानकारी दी। इनके भतीजा कोलकाता से चल चुके हैं। शव यात्रा तिलौथू बाजार में भ्रमण के बाद शरीर को पटना दधीचि देहदान समिति को सौंप दिया जाएगा। सविता दीदी कि अंतिम इच्छा थी कि मरते मरते किसी के काम आ जाएं। सैकड़ो यादें जुड़ी हैं सभी तिलौथू वासियों के साथ-साथ जिले वासियों से इनका।
रिपोर्टर