
ढाई करोड़ रुपए के हीरोइन के साथ राज्यस्तरीय मादक पदार्थ कारोबारी गिरफ्तार
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Apr 25, 2025
- 60 views
जिला संवाददाता संदीप कुमार की रिपोर्ट
कैमूर/नुआंव -- विशेष छापेमारी में नुआंव थानाध्यक्ष सशस्त्र बल के साथ अकोल्ही फिल्ड के पास आने जाने वाले वाहनों की जांच कर रहे थे। उसी समय अकोल्ही के तरफ से एक मोटरसाईकिल पर सवार दो व्यक्ति आता दिखाई दिये। नजदीक आने पर दोनो व्यक्ति को मोटरसाईकिल रोकने का ईशारा करने पर दोनो व्यक्ति मोटरसाईकिल को तेजी से चलाकर भागने लगे। भागने के क्रम में जैतपुरा पम्प कैनाल नहर में अनियंत्रित होकर मोटरसाईकिल सहित दोनो व्यक्ति गिर गये, जिस कारण दोनो व्यक्ति जख्मी हो गये तथा मोटरसाईकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई। दोनो व्यक्ति से पूछने पर बताया कि मोटरसाईकिल के डिक्की में हीरोईन/स्मैक है। तलाशी लेने पर मोटरसाईकिल के डिक्की से मादक पदार्थ हीरोईन/स्मैक जैसा पदार्थ प्लास्टीक के पाँच पैकेट में बरामद किया गया। बरामद हिरोईन/स्मैक की अनुमानित कीमत ढाई करोड़ रुपए है एवं हीरोइन का वजन 2.513 ग्राम है। गिरफ्तार कारोबारी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिला के दिलदारनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुसी गांव निवासी मंगला सिंह कुशवाहा के 19 वर्षीय पुत्र रूपेश कुमार उर्फ रितेश एवं दूसरा मंगल सिंह कुशवाहा का ही 26 वर्षीय पुत्र प्रमोद कुमार है। घटना में शामिल अन्य अभियुक्तो की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है तथा अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है। नुआंव थाना मे एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
रिपोर्टर