किसानों का आरोप-परिवहन विभाग ने किसानों से किया 48000 रूपए की अवैध वसूली

कैमूर-- चंदौली जिला उत्तर प्रदेश इमलिया ग्राम वासी किसान संजय सिंह का आरोप है कि कैमूर जिला के दुर्गावती प्रखंड अंतर्गत धनेछा गांव के समीप 23.04.2025 को भोर में समय करीब 2.30 बजे स्कार्पियो सवार आरटीओ ने एक न्यू हालैण्ड और दो फार्मट्रैक ट्रैक्टर को रूकवा लिया और पुछा की क्या है लदा है, ड्राइवरों ने बताया साहब गेंहू है, इस पर परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बोला ट्रैक्टर सीज होगा।यह गेंहू उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के इमिलियां गाँव के किसान संजय सिंह का था जो उनके खुद के ट्रैक्टर और दो गाँव के ही अन्य ट्रैक्टर पर लदा हुआ था जिसको बिकने के लिए मोहनियां आईटीसी में जा रहा था। ड्राइवर के अनुसार उक्त तीनों ट्रैक्टर के अलावा आरटीओ महोदय ने पचासों और भी गेंहू लदे ट्रैक्टर को दुर्गावती प्रखण्ड के धनेछा के पास पकड़ रखा था। चुकि किसान संजय सिंह का पुरा परिवार शादी समारोह में व्यस्त था इसलिए घटना की जानकारी थोड़ी देर से हुई है। पीड़ित किसान द्वारा कैमूर किसान यूनियन के संस्थापक सदस्य विकास सिंह को सम्पूर्ण घटना की जानकारी दी गई और उन्होंने ने कहा जब किसान का हित सुरक्षित नहीं रहेगा तो कैसे चलेगा। उन्होंने बताया कि आरटीओ महोदय ड्राइवर पर दबाव बनाने लगे की अभी 16000.00 (सोलह हजार) प्रति ट्रैक्टर देकर निकल जाओ नहीं तो सुबह में चालान कटेगा तो 90000.00 (नब्बे हजार) प्रति ट्रैक्टर भरना पड़ेगा, चुकि इतना दबाव हो गया ड्राइवरों पर कि किसी तरह से रूपये का इंतजाम कर संजय सिंह के द्वारा आरटीओ के द्वारा दिए गये नम्बर पर 48000.00 (अड़तालीस हजार) पेटीएम ऐप से ट्रांसफर किया गया। जो नम्बर दिया गया था उसका डिटेल है “7070120999” जो बैकिंग में “ज्योति देवी” नाम प्रदर्शित कर रहा है।
संबंध में कैमूर किसान यूनियन के संस्थापक सदस्य विकास सिंह ने कहा ट्रैक्टरों पर गेंहू ही तो लोड था कोई अफिम तो था नहीं, किसान से उसके अपना माल बेचने के एवज में सोलह सोलह हजार रुपये आरटीओ किसानों से उगाही करने लगेगे तो ऐसे भ्रष्ट नौकरशाही पर लगाम लगना चाहिए। नहीं तो किसान सड़क पर उतरेगा आंदोलन होगा। कृपया इस नम्बर को ट्रेस कर कार्यवाही कि जाए तथा किसान संजय सिंह का रूपया भी वापस कराया जाए। साक्ष्य के लिए पेटीएम से पेमेंट कि गई साक्ष्य भी मौजूद है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट