
अथांग फैमिली रेस्टोरेंट का भव्य शुभारंभ किया गया
- श्याम नारायण मौर्य, संवाददाता आजमगढ़
- Apr 25, 2025
- 9 views
आजमगढ़ अथांग फैमिली रेस्टोरेंट का भव्य शुभारंभ किया गया। बता दे कि शुक्रवार को शहर के करतालपुर में फैमिली रेस्टोरेंट एंड कैफे का फीता काटकर भव्य शुभारंभ किया है। उन्होंने कहा कि स्वरोजगार को बढ़ावा देने की तरफ एक अच्छी शुरुवात भी है। जहां उमेश चौहान खुद को हो नहीं और लोगों को भी रोजगार दे सकेंगे। वही राकेश चौहान ने बताया कि हम ग्राहकों को बाजार को अपेक्षा उचित दर पर चाइनीज फूड दे रहे है, जहां हर कोई लुत्फ उठा सकता है। इस दौरान भाजपा नेता श्याम सुंदर चौहान, क्षेत्रीय प्रधान मनोज सिंह, आदर्श चौहान, अनिल चौहान, सिकंदर चौहान, सूर्यभान, कन्हैया निषाद, राकेश चौहान व उनकी पूरी टीम मौजूद रही।
रिपोर्टर