भिवंडी में शिवसेना का पद वितरण सोहला संपन्न, सदस्यता अभियान की शुरुआत

भिवंडी।  महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री और शिवसेना के प्रमुख एकनाथ शिंदे की अगुवाई में भिवंडी शहर में शिवसेना का सदस्यता अभियान जोर-शोर से शुरू हो गया है। इस अभियान के तहत आज भिवंडी शहर प्रमुख (पूर्व) संजय काबूकर के नेतृत्व में शिवसैनिकों के बीच विभिन्न पदों का वितरण किया गया। यह कार्यक्रम "शिवकार्य" अभियान के तहत आयोजित किया गया था, जिसमें शिवसेना के विभिन्न पदाधिकारियों को उनके क्षेत्रीय जिम्मेदारियों के बारे में दिशा-निर्देश दिए गए। कार्यक्रम के दौरान, भिवंडी शहर प्रमुख संजय काबूकर और शिवसेना नेता श्याम पाटील ने पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें जनसंपर्क बढ़ाकर और लोगों की समस्याओं को सुलझाकर "शिवकार्य" अभियान को सफल बनाना होगा। इसके साथ ही, पदाधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे अधिक से अधिक सदस्यता नोंदणियां प्राप्त करें, ताकि शिवसेना का विस्तार और संगठन मजबूती से बढ़े। कार्यक्रम में भाग लेने वालों में शहर प्रमुख संजय काबूकर (पूर्व), श्याम पाटील (पश्चिम), महेंद्र कुंभारे, दिलीप नाईक, उमेश कोंडलेकर सहित कई वरिष्ठ शिवसैनिकों का प्रमुख योगदान रहा। शिवसेना के बड़े पदाधिकारियों की उपस्थिति ने इस आयोजन को और भी खास बना दिया। आज के पद वितरण कार्यक्रम में विभिन्न पदों पर विभाग प्रमुख, उपविभाग प्रमुख, शाखा प्रमुख और गट प्रमुखों का चयन किया गया। इन सभी को उनके जिम्मेदारी दी गई जिम्मेदारियों के साथ जनसंपर्क बढ़ाने और संगठन को मजबूत करने के लिए उत्साहित किया गया। यह पद वितरण कार्यक्रम शिवसेना के बढ़ते प्रभाव और संगठन की स्थिरता का प्रतीक है, जो आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी में महत्वपूर्ण साबित हो सकता है। शिवसेना के इस अभियान के जरिए पार्टी न केवल अपनी ताकत को बढ़ा रही है, बल्कि प्रदेश के हर कोने में अपने जनाधार को भी मजबूत कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट